इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग पाए जाने के दावों पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें आज शनिवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। वहीं एसएफआई के छात्रों ने प्रोफेसर रतन लाल के गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया और उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग की।