दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व उप मुख्यमंत्री की पत्नी की तबीयत आचानक से बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. मनीष सिसोदिया की पत्नी मल्टीपल स्केलेरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित है. इस बीमारी में दिमाक का कंट्रोल शरीर से अलग होते चला जाता है.
आपको बता दें, कि दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद है. केंद्रिय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से मनीष सिसोदिया जेल में ही बंद हैं. गौरतलब है कि इससे पहले सिसोदिया ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपनी जमानत याचिका में पत्नी की स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया था.
Big breaking: सूडान से भारतीयों का पहला जत्था INS सुमेधा से जेद्दा के लिए रवाना
कोर्सिट में स्सिसोदिया की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन ने निचली अदालत के जमानत से इनकार करने के आदेश को चुनौती देते हुए कहा था कि निचली अदालत ने आप नेता की पत्नी की चिकित्सा स्थिति पर विचार नहीं किया है, जो मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित है. कृष्णन ने कहा कि सिसोदिया की पत्नी की हालत बिगड़ती जा रही है. कोर्ट को सिसोदिया को जमानत देनी चाहिए.