इस साल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 31 अगस्त को मनाया जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणपति महाराज का जन्म हुआ था। आपको बता दें कि हर साल ही गणेश उत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी के दिन से होती है, जोकि 10 दिन बाद समाप्त हो जाती है। इस साल गणपति महाराज का विसर्जन 9 सितंबर को यतय किया गया है। यदि आप अपने घर पर गणेश स्थापना करना चाहते है तो आप उनकी स्थापना शुभ मुहूर्त में करें जोकि इस साल सुबह 11.05 से दोपहर 1.38 तक है। लेकिन गणेश जी की मूर्ति लेने से पहले कुछ जरुरी बातों को जान लें ताकि आपकी पूजा फलदायी हो।