Happy Lohri Wishes: आज भारतवासी पूरे उत्साह, उमंग और खुशियों के साथ लोहड़ी का त्योहार मना रहे हैं। भगवान सूर्य और अग्नि को समर्पित यह त्योहार बड़ा स्रोत माना जाता है। इस त्योहार पर लोग पवित्र अग्नि में फसलों का अंश अर्पित करते हैं, जिससे ये माना जाता है कि फसल देवताओं तक पहुंचती है।
बता दें कि किसानों के लिए लोहड़ी का पर्व विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस समय खेतों में फसल लहलहाने लगती है। खेतों की अच्छी फसल के लिए लोग लोहड़ी की अग्नि में मूंगफली, पॉपकॉर्न, रेवड़ियां डालकर अग्नि और सूर्य देव का आभार प्रकट करते है।
इतना ही नहीं अग्नि में फसलों का अंश अर्पित करते हुए लोकगीत गाए जाते हैं और गिद्दा, भांगड़ा कर धूमधाम से त्योहार की खुशियां बांटी जाती है। लोहड़ी के इस खास अवसर पर आप रिश्तेदारों और दोस्तों को इन मैसेज, कोट्स और इमेज से बधाई संदेश भेज सकते हैं।
ये भी पढ़े: महाठग सुकेश ने दिल्ली उप राज्यपाल को फिर लिखा पत्र, सीएम केजरीवाल और सत्येंद्र जैन लगाए ये आरोप