Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiपानी का ज्यादा है बिल तो कैसे भरें? केजरीवाल ने लोगों को...

पानी का ज्यादा है बिल तो कैसे भरें? केजरीवाल ने लोगों को समझाई स्कीम

India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: बढ़े हुए पानी के बिल के भुगतान के लिए वन टाइम सटलमेंट स्कीम बंद किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।

उन्होंने कहा- दिल्ली में पानी के गलत बिलों से करीब 11 लाख परिवार परेशान हैं। हमारी सरकार इन गलत पानी के बिलों को ठीक करने के लिए एक योजना लेकर आई, लेकिन बीजेपी ने साजिश रचकर इसे रोक दिया. लेकिन हम संघर्ष करेंगे और इस योजना को लागू करायेंगे।

मैं जनता के लिए काम करता रहूंगा

उन्होंने आगे कहा कि मैं जिस तरह से सरकार चला रहा हूं उसे आप लोग समझ नहीं सकते, यह हमें काम नहीं करने देता। जिन परिस्थितियों में मैं सरकार चला रहा हूं, ऐसे में मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।’ मैं सरकार चला रहा हूं और अधिकारी एलजी की बात सुनते हैं। जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार को अधिकारियों के तबादले का अधिकार होना चाहिए तो उन्होंने संसद में कानून बनाकर इसे पलट दिया। लेकिन मुझे कोई नहीं रोक सकता, मैं जनता के लिए काम करता रहूंगा।’ मेरा नोबेल पुरस्कार मेरे लोग हैं। मुझे दूसरा नोबेल पुरस्कार नहीं चाहिए।

सीएम ने लोगों को समझाई योजना

उन्होंने कहा कि हमारी योजना क्या है, इसे ध्यान से सुनना जरूरी है। पहला: यदि उपभोक्ता ने दो से पांच साल तक बिल का भुगतान नहीं किया है, तो इस अवधि के दौरान प्राप्त शेष दो बिल सही माने जाएंगे। इसका औसत निकालकर बाकी महीनों का बिल भी इसी आधार पर निकाला जाएगा। दूसरा: यह नेबरहुड पॉलिसी है। अगर किसी के पास पानी का मीटर नहीं है तो उस स्थिति में औसत बिल की गणना उसकी गली में उसी आकार के घर से की जाएगी। इसके बाद उसी आधार पर उनका बिल तैयार किया जाएगा। अगर किसी का औसत बिल 20 हजार लीटर से कम है तो उसका पूरा बिल शून्य कर दिया जाएगा. वहीं अधिक होने पर जुर्माना और ब्याज छोड़कर शेष बिल लिया जाएगा।

ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular