इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Kejriwal’s Challenge : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव टालने को लेकर बुधवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है और एमसीडी में हार के डर से छोटी सी आम आदमी पार्टी (आप) से घबराकर भाग गई। केजरीवाल ने कहा कि मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि अगर हिम्मत है, तो एमसीडी चुनाव समय पर करा कर और जीत कर दिखा दो, हम राजनीति छोड़ देंगे।
भाजपा अपनी हार से बचने के लिए पहले राज्य चुनाव आयोग पर दबाव डालकर चुनाव को टलवा दिया और अब एक संशोधन के जरिए चुनाव को कई महीनों के लिए टालने जा रहे हैं। अगर इस देश के अंदर चुनाव ही टल गए, तो जनतंत्र क्या बचेगा? भाजपा का दिल्ली नगर निगम का चुनाव टालना शहीदों का अपमान है, जिन्होंने अंग्रेजों को भगाकर देश में जनतंत्र स्थापित करने के लिए कुर्बानियां दी थीं।
सीएम ने कहा कि आज ये हार के डर से दिल्ली नगर निगम के चुनाव टाल रहे हैं। कल ये राज्यों और देश के चुनाव टाल देंगे। प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर अपील है कि कल मोदी रहेंगे या नहीं रहेंगे, केजरीवाल रहेगा या नहीं रहेगा, यह जरूरी नहीं है। यह देश बचना चाहिए। एक छोटे से चुनाव को जीतने के लिए आप इस देश की व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन की समाप्ति के बाद परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव, तीनों को आज ही के दिन फांसी पर लटकाया गया था। इन लोगों ने देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। इन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। देश आजाद हुआ और एक संविधान बना। संविधान में जनता को सारी ताकत दी गई कि जनता अपनी सरकारें चुनेंगी और वो सरकारें जनता के सपनों को पूरा करेंगी।
भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि कल गुजरात हार रहे होंगे तो कहेंगे हम गुजरात और महाराष्ट्र को एक कर रहे इसलिए चुनाव मत कराओ, अगली बार लोकसभा के चुनाव में भाजपा हार रही होगी, तो केंद्रीय चुनाव आयोग को एक चिटठी लिख देगी कि हम तो पार्लियामेंट्री सिस्टम खत्म करके प्रेसीडेंशियल सिस्टम लाने जा रहे हैं इसलिए चुनाव मत कराओ।
सीएम ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि हार-जीत को लगी रहती है। आप आज इस राज्य में जीत रहे हो, दूसरे राज्य में कोई जीतते हैं। एक छोटे से एमसीडी के चुनाव में अपनी हार से बचने के लिए इस देश के साथ खिलवाड़ मत करिए। इस देश पर जो लोग शहीद हुए हैं, उनकी शहादत के साथ खिलवाड़ मत करिए। देश के संविधान के साथ खिलवाड़ मत करिए। (Kejriwal’s Challenge)
Also Read : CM Kejriwal Took A Jibe At BJP : बोले, गुजरात और महाराष्ट्र की एकीकरण की बात कह वहा भी टाले जा सकते हैं चुनाव