Krishna Janmashtami:
नई दिल्लीः दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। पिछले दो साल से कोरोना के चलते त्यौहारों की रोनक फीकी दिखाई दे रही थी, लेकिन इस साल देश भर के इस्कॉन मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित इस्कॉन मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है। इस वर्ष इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर लगभग पांच लाख से ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान है। जिसे देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, जन्माष्टमी पर बड़ी संख्या में वॉलंटियर और चप्पे-चप्पे पर 600 पुलिस के जवानों के साथ ही एसीपी/इंस्पेक्टर की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा इंतजामों में सीसीटीवी से निगरानी, मॉनिटरिंग करने के लिए कंट्रोल रूम और सुरक्षा संबंधित निर्देश लगातार अनाउंस किए जाएंगे। इस पूरी सुरक्षा इंतजाम की निगरानी जिले के बड़े अधिकारी करेंगे।
वहीं इस्कॉन के उपाध्यक्ष बृजनंदन दास ने सुरक्षा के कड़े इंतजामों के लिए दिल्ली पुलिस के सहयोग का धन्यवाद व्यक्त किया हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही 500 निजी गार्ड, मंदिर से जुड़े 1500 वॉलिंटियर तैनात किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: रोहिंग्या मुद्दे पर मनीष सिसोदिया का अमित शाह से सवाल, पूछा- दिल्ली सरकार के खिलाफ कौन कर रहा साजिश”