होम / Maa Katyayani : आज नवरात्रि का छठा दिन, ऐसे करें मां कात्यायनी को प्रसन्न

Maa Katyayani : आज नवरात्रि का छठा दिन, ऐसे करें मां कात्यायनी को प्रसन्न

• LAST UPDATED : October 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Maa Katyayani : आज शारदीय नवरात्रि का छठा दिन है। बता दें, यह दिन मां कात्यायनी को समर्पित होता है। इस दिन पूरे विधि-विधान से माता रानी के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाती है। मान्यता है जो भक्त पूरे श्रद्धाभाव से मां के इस रूप की पूजा करते हैं उन्हें माता की विशेष कृपा मिलती है। असल में कात्यायनी, आदि शक्ति मां पार्वती का ही दूसरा नाम है। ऐसे में आप नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी मां की पूजा के दौरान कुछ उपायों द्वारा शीघ्र विवाह के योग बन सकते हैं।

ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा

नवरात्रि के छठवें दिन शाम के समय पीले या लाल वस्त्र धारण करें। इसके बाद विधि-विधान पूर्वक माता कात्यायनी की पूजा करें। पूजा के दौरान मां को सुगंधित पीले फूल और शहद अर्पित करें। इसके बाद मां के समक्ष दीपक जलाएं और 3 हल्दी की गांठ भी चढ़ाएं। इस उपाय को करने से शीघ्र ही विवाह के योग बनते हैं और प्रेम के क्षेत्र में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं।

मां कात्यायनी का पूजा मन्त्र

कात्यायनी महामाये , महायोगिन्यधीश्वरी।

नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः।।

जय जय अम्बे, जय कात्यायनी।

जय जगमाता, जग की महारानी।

also read ; Maa Skandmata : आज नवरात्रि का पांचवा दिन, ऐसे करें मां स्कंदमाता को प्रसन्न

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox