इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Mother’s Day : दुनिया में बच्चो को सबसे ज़्यादा प्यार और लगाव जिससे होता है वे सिर्फ उनकी माँ होती है। एक माँ ही होती है जो बिना पूछे और अपने बच्चे के बोले बिना जान जाती है कि उन्हें क्या चाहिए या उसके बच्चे को क्या तकलीफ है। मां शब्द को बोलने भर से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। एक माँ अपनी बच्चो, अपने परिवार अपने पुरे घर को संभालना जानती है लेकिन वे ये सब संभालते संभालते अपनी सेहत का ख्याल रखना भूल जाती है।
दरअसल, हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है और ये दिन दुनिया भर की मां को समर्पित होता है। यदि आप भी अपने मम्मी को इस मोके पर कुछ गिफ्ट करना चाहते है तो यहाँ कुछ गिट्स की सूची दी गई है
जिससे आपको गिफ्ट देने में आसानी होगी।
महिलाओं को ज्वेलरी काफी पसंद होती है, क्योंकि शायद ही कोई ऐसी महिला हो जिसे सजना-सवरना पसंद न हो। ऐसे में आप इस मदर्स डे पर अपनी मां को नेकलेस सेट, पायल, कोई अंगूठी, झुमके आदि गिफ्ट में दे सकते हैं। इससे आपकी मां को खास फील होगा।
आप इस मदर्स डे अपनी मां को कोई साड़ी उपहार में दे सकते हैं। महिलाओं को साड़ी पहनने का काफी शौक होता है। ऐसे में आप उनकी पसंद की या अपनी पसंद की साड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं।
हर किसी की मां चाहती है कि वो अपनी पुरानी यादों को समेटकर रखे। ऐसे में आप अपनी मां की पुरानी यादों को तस्वीरों के जरिए समेट सकते हैं। इसके लिए आप एक फोटो फ्रेम तैयार कर सकते हैं, जिसमें आप अपनी मां की फोटोज का एक एल्बम बनवाकर उन्हें उपहार में दे सकते हैं।
मोबाइल आज की जरूरत है, और ये पास में भी होना चाहिए। आप अपनी मां को लेटेस्ट तकनीक वाला एक स्मार्टफोन उपहार में दे सकते हैं। इससे वो आपसे हमेशा जुड़ी भी रहेंगी और टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे भी बढ़ती रहेगी।
आप गिफ्ट में कॉफी मग भी दे सकते है। आप चाहे तो सिंपल कॉफ़ी मग दे सकते है यदि आपको और भी कुछ यूनिक करना है तो आप उस कॉफ़ी मग पर अपनी मम्मी की फोटो भी लगवा सकते है जिससे वे और भी अच्छा और आकर्षित लगेगा।
Mother’s Day
ये भी पढ़े : तजिंदर पाल बग्गा मामले में पंजाब पुलिस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना