होम / Sawan Somwar 2022 1st Monday: सावन के पहले सोमवार पर शिव भक्तों में दिखा उत्‍साह, बम-बम भोले के लगे जयकारे

Sawan Somwar 2022 1st Monday: सावन के पहले सोमवार पर शिव भक्तों में दिखा उत्‍साह, बम-बम भोले के लगे जयकारे

• LAST UPDATED : July 18, 2022

Sawan Somwar 2022 1st Monday:

भगवान शिव का सबसे लोकप्रिय महीना यानि कि सावन के महीने की शुरूआत 14 जुलाई, गुरुवार से ही हो गई थी। लेकिन आज सावन मास का पहला सोमवार है। जिसके चलते देशभर के प्रसिद्ध मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे लग रहे हैं। राजधानी दिल्ली के मंदिरों में शिवभक्‍तों के अंदर भारी उत्‍साह देखने को मिला। इसी बीच कांवड़ यात्रियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। उनकी सुविधा के लिए दिल्ली सरकार के और अनेक समाजसेवी संस्थाएं सेवा में जुट गए हैं। कांवड़ यात्रियों के लिए जगह-जगह पर शिविर भी लगाए गए हैं।

26 जुलाई को होगा जलाभिषेक

सड़को पर कांवड़ियों ने बम-बम और जय बम भोले के जयकारे लगाने शुरू कर दिए हैं। कांवड़ यात्रियों में हरिद्वार से अभी राजस्थान और हरियाणा के भक्त ही कांवड़ यात्रा में शामिल हैं। संभावना है कि अगले तीन-चार दिन में कांवड़ियों की संख्या बढ़ जाएगी। कांवड़िया 26 जुलाई को शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।

कहा से प्रवेश करेंगे कांवड़ यात्री

आपको बता दे कि दिल्ली में कांवड़ यात्रियों ने उत्तर प्रदेश व हरियाणा की सीमा स्थित आनंद विहार, देहली गेट गाजीपुर, आदि बॉर्डर से प्रवेश करना शुरू किया है।

इन मंदिरों में पूजा करते दिखे भक्त

सावन मास के पहले सोमवार पर सभी मंदिरों में सही व्यवस्था बनाए रखने और शिव भक्तों की सुविधा के लिए दिल्ली पुलिस ने लाइनों की व्यवस्था की है। मंदिरों में पूरा दिन श्रद्धालुओं का भीड़ लगने की उम्मीद जताई गई है। चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर, मादीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर, जयपुर हाइवे स्थित शिव मूर्ति, कालकाजी मंदिर, छतरपुर मंदिर, कनाट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर, समेत सभी प्रमुख मंदिरों के अलावा तमाम शहरों, कॉलोनियों, गांवों आदि स्थित हर छोटे-बड़े शिव मंदिरों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते नजर आए।

ये भी पढ़ें:सावन के पहले सोमवार में बन रहे हैं कई योग, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox