Monday, July 15, 2024
HomeUncategorizedOnline Loan: Flipkart से ही मिल रहा 2 घंटे में 10 लाख...

India News(इंडिया न्यूज़), Online Loan: हमें अक्सर अचानक पैसों की जरुरत पढ़ती है जिसके चलते हमें दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे मांगने पड़ते हैं। कई बार पैसे मांगने में हिचकिचाहट भी होती है। ऐसे में हम चाहतें हैं की काश कोई तरीका हो जिससे हमें जल्द से जल्द पैसे भी मिल जाएं और हमें किसी से भी मांगने भी ना पड़े। फ्लिपकार्ट एक ऐसा ही कुछ सामने ला रहा है।

क्या है ऑफर?

फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे एक शानदार ऑफर के तहत यूजर्स 2 घंटे के अंदर 10 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकते हैं। इस लोन को एक्सिस बैंक की साझेदारी में ऑफर किया जा रहा है। लोन के लिए केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद एक ओटीपी वेरिफाई करना होगा।

तो अब आपको दोस्त या रिश्तेदारों से उधार लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि फ्लिपकार्ट की तरफ से एक शानदार ऑफर दिया जा रहा है। जिससे यूजर्स 2 घंटे के अंदर 10 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकते हैं। इस तरह आपको अपनी जरूरत के लिए दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। हालांकि इस तरह के लोन के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इस लोन को एक्सिस बैंक की तरफ से ऑफर किया जा रहा है।

ये रहे स्टेप्स-

  • सबसे पहले आपको केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • इसके लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट के फ्लिपकार्ट के पर्सनल लोन सेक्शन में जाना होगा।
  • जहां आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसे वेरिफाई करना होगा।
  • लोन के लिए आपको पैन कार्ड डिटेल, और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद एक्सिस बैंक केवाईसी प्रक्रिया पूरी करेगा।
  • फिर आप 10 लाख रुपये का अधिकतम लोन हासिल कर पाएंगे।
  • केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के 2 से 12 घंटे में आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।

टर्म और कंडीशन-

बता दें कि यह लोन एक्सिस बैंक की साझेदारी में ऑफर किया जा रहा है। इसके लिए आपको मामूली पेपरवर्क करना होगा। साथ ही आपसे आपके कामकाज और कर्ज के बारे में कुछ बेसिक डिटेल हासिल की जाएगी। यह एक तरह का पर्सनल लोन होगा।

नोट – फ्लिपकार्ट की तरफ से ऑफर किए जाने वाले लोन पर 12.5 फीसद का इंटरेस्ट देना होगा। साथ ही इस लोन को 60 ईएमआई में अदा कर पाएंगे।

 

ये भी पढ़ें-https://delhi.indianews.in/delhi/breaking-news-sukhdev-singhs-killer-among-police-terrorists/

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular