जैसे की आप जानतें है की भारत में आज रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस त्यौहार में बहने अपने भाईयो की कलाई पर राखी बांधती है, हिंदू पंचाग के अनुसार राखी बांधने का भी एक उचित मुहूर्त होता है। लेकिन इस साल की राखी बांधने का योग बहुत ही कम समय के लिए बन रहा है। इस साल राखी 11 अगस्त को रात 8.25 से 9.45 तक ही मनाई जाएगी।
आपको बता दें कि इस साल भद्रा नक्षत्र की वजह से राखी बांधने का मुहूर्त सिर्फ रात के 8.25 से 9.45 तक का ही बन रहा है। काशी विद्वत परिषद, बनारस, उज्जैन, हरिद्वार, पुरी और तिरुपति के विद्वानों का कहना है कि जब तक भद्रा काल पूरी तरह से समाप्त नही हो जाता है तब तक बहने अपने भाईयो के राखी नहीं सकती। इसीलिए आज राखी रात के 8.25 पर भद्रा के खत्म होने के बाद ही बांधी जाएगी और अगले दिन यानी की 12 अगस्त को सुबह सिर्फ 2 घंटे तक ही रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इसलिए आज रक्षाबंधन मनाना बेहतर माना जा रहा है।
आज आयुष्मान, सौभाग्य और ध्वज का योग बन रहा है साथ ही शंख, हंस और सत्कीर्ति नाम के राजयोग भी बन रहे हैं। गुरु-शनि ग्रह वक्री होकर अपनी राशियों में होंगे। खास बात तो यह है की सितारों की ऐसी कठिन स्थिति पिछले 200 सालों में नहीं देखी गई है। इस महासंयोग में किया गया रक्षाबंधन सुख-समृद्धि और स्वस्थता देने वाला रहेगा। इन ग्रहों के योग से पूरे दिन राखी खरीदने का शुभ मुहूर्त भी बना रहेगा।
ये भी पढ़े: गुरुग्राम में बार बाउंसरों ने लड़की से की छेड़खानी, पुलिस ने 6 बाउंसर्स समेत मैनेजर को किया गिरफ्तार