Ramadan Jumma Mubarak: इस्लाम में रमजान को सबसे पाक महीना माना जाता है। इसकी शुरुआत 24 मार्च 2023 से हो चुकी है। इस पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रख रहे हैं। जानकारी के लिए बता दे 21 अप्रैल 2023 को रमजान का अलविदा जुम्मा होगा और इसके बाद ईद मनाई जाएगी।
आपको बता दे इस बार का रमजान का महीना बहुत ही खास माना जा रहा है। क्योंकि इस बार रमजान महीने की शुरुआत जुम्मे के दिन से ही हुई थी। वहीं अगर आने वाले 22 अप्रैल को भारत में ईद मनाई जाएगी तो रमजान का आखिरी दिन भी अलविदा जुम्मा के दिन ही होगा। इस्लाम में जुम्मा के दिन को बहुत शुभ माना गया है।
जानकारी के लिए बता दे रमजान के अलविदा जुम्मा के दिन सभी रोजेदार जुम्मे की नमाज अदा करते हैं। रमजान के तीसरे अशरे यानी कि रमजान के आखिरी 10 दिनों में अलविदा जुम्मा पड़ता है और अलविदा जुम्मा के बाद से ही लोग ईद की तैयारियों में जुट जाते हैं। इसलिए अलविदा जुम्मा को छोटी ईद भी कहा जाता है। रमजान के अलविदा जुम्मे के खास दिन पर आप भी अपने करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रियजनों को अगर इसकी बधाई देना चाहते हैं तो इन खास संदेशों, शायरियों और मैसेज के जरिए अलविदा जुम्मा मुबारक कह सकते हैं।
ये भी पढ़े: आतिशी ने लगाया आरोप, कहा- एलजी ने रोकी बिजली सब्सिडी की फाइल