Atiq Update: अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या करने वाले तीन आरोपियों के नाम की चर्चा जोरों शोरों पर है. इन हत्याकांड में शामिल एक आरोपी का नाम है सन्नी सिंह है, जो बचपन से ही अपराध की दुनिया में कदम रखना चाहता था. वह चाहता था कि वह बड़ा माफिया बने. अपराध की दुनिया में वह एक नया मुकाम हासिल करे.
जब मीडिया ने सन्नी को जानने वाले लोगों से बात की तब लोगों ने कहा कि सन्नी शुरू से ही बड़ा अपराधी बनना चाहता था. अपराध की दुनिया में कदम रखने के लिए वह ूबचपन से ही गर छोड़कर चला गया था, वहज्यादतर बाहर ही रहता था. उसके बाद से ही वो अपराधिक घटनाओं में शामिल होने लगा. इस दौरान वह अपने घर वालों के भी संपर्क में नहीं रहा.
सनी पर पहले से ही पहले से ही अलग अलग तरह के 14 मुकदमें दर्ज है इससे यह साबित होता है कि वह शुरू से ही एक बड़ा अपराधी बनना चाहता था, लिहाजा उसने उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपराध की दुनिया में एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिया. इनमें से कुछ मामलों में उसे पहले जेल भी हो चुकी है. जिन मामलों में उसके खिलाफ केस रजिस्टर किया गया है उनमे लूट और वसूली जैसे मामले शामिल हैं.