कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मानहानि के मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ अपील दायर की जिसके बाद फिलहाल राहुल गांधी को जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ट्वीट करते हुए लिखा कि “ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा”
ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।
इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा! pic.twitter.com/SYxC8yfc1M
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 3, 2023
वही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि “सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं।”
“सूरमा नहीं विचलित होते,
क्षण एक नहीं धीरज खोते,
विघ्नों को गले लगाते हैं,
काँटों में राह बनाते हैं।” https://t.co/O5S0y6gEMz— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 3, 2023
आपको बता दें कि कोर्ट से फिलहाल राहुल गांधी को जमानत मिल गयी है, और उनकी सजा पर भी कोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट ने राहुल गांधी के जमानत को 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है, इसी दिन यानी 13 अप्रैल को ही आगे की सुनवाई होगी. राहुल ने कोर्ट में अपनी सजा को भी चुनौती दी है, जिसकी सुनवाई 3 मई को होगी.
गुजरात की आदालत से राहुल गांधी को मिली जमानत, कोर्ट ने सजा पर भी लगाई रोक…