पहले गैंगस्टर फिर बना नेता और अब जेल में गुजारेगा सारा उम्र. बात अतीक अहमद की हो रही है जिसे उम्र कैद की सजा सुना दी गई है. अतीक के साथ दो और गुनाहगारों पर एक-एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया गय़ा है. साथ ही आपको बता दें कि जिस जज ने अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई है उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.
‘कौन है अतीक को सजा सुनाने वाले जज’
स्पेशल कोर्ट के प्रीसीडिंग ऑफिसर जज दिनेश चन्द्र शुक्ल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली से आते हैं. दिनेश चंद्र ने अपने करियर की शुरूआत 21 अप्रैल 2009 को भदोही के ज्ञानपुर में ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट के तौर पर की थी. इससे पहले वे एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज के पद पर मौजूद थे. शुक्ला ने एडीजे झांसी, अडिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज इलाहाबाद और मेरठ में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के सचिव के पद पर भी सेवाएं दी हैं. 2022 से दिनेश चंद्र शुक्ला स्पेशल कोर्ट के प्रीसीडिंग ऑफिसर का पद संभाल रहे हैं. शुक्ला 29 फरवरी 2028 को रिटायर भी हो जाएंगे.
यह भी पढे़- गुजरात हाई कोर्ट ने केजरीवाल पर लगाया जुर्माना, कहा पीएम मोदी की डिग्री की जरूरत नहीं…
‘योगी के मंत्री को भी सुनाई था सजा’
जज दिनेश शुक्ला कई अहम फैसला सुना चुके है. इसी साल जनवरी में दिनेश शुक्ला ने योगी सरकार के मंत्री गोपाल गुप्ता नंदी को बड़ा झटका देते हुए 1 साल की सजा सुनाई और दस हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया था. नंदी पर यह आरोप था कि उन्होंने त्तकालीन सपा सांसद रेवती रमण की सभा में हमला करवाया और सपा समर्थकों के लिए जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया था.
‘सपा महिला विधायक को सुनाई सजा’
इसी साल दिनेश चंद्र शुक्ला ने सपा की महिला विधायक विजमा यादव को भी 22 साल पुराने मामलें में डेढ़ साल की सुनाई तथा एक लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया. विजमा पर यह आरोप लगा था कि वह पुलिस पर हमला करवाई थी. इस मामलें में अन्य 14 आरेपियों के कोर्ट आरोपमुक्त कर दिया था.