Wednesday, July 3, 2024
HomeWeatherघने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, Delhi में ऑरेंज तो हरियाणा...

घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, Delhi में ऑरेंज तो हरियाणा में रेड अलर्ट

India News(इंडिया न्यूज़), Fog Alert: उत्तर भारत कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहा है। कोहरे की वजह से दिल्ली समेत कई राज्यों में उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लिए अलर्ट जारी किया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

घने कोहरे में गाड़ी धीरे चलाएं

बता दें, ज्यादातर लोगों को अपनी कार में सफर करना पसंद है। लेकिन सर्दी के बीच वाहन लेकर निकला मौत को दावत देने से कम नहीं। क्योंकि ज्यादा कोहरे के बीच गाड़ी लेकर निकलना आपको खतरे में ड़ाल सकता है। इसलिए इन सभी टिप्स को जरूर पढ़े। यदीं आप घने कोहरे के बीच गाड़ी में सवार होकर निकल रहे हो तो। सभी टिप्स नीचें दिए गए है।

जल्दबाजी ले सकती है जान

ठिठुरती सर्दियों में क तरफ कोहरे के चलते सड़क आंखो से लगभग ओझल रहती है। ऐसे में किसी तरह की जल्दबाजी करना सहीं नहीं। इससे बचना चाहिए।

लाइट हाई बीम पर न रखें

कई बार लोग गाड़ी चलाते समय जानकारी न होने के चलते,, फॉग के समय गाड़ी की हेडलाइट्स को हाई बीम करके चलाते है। जिसके कारण विजिबिलिटी बढ़ने की बजाय और कम हो जाती है। इसलिए हेडलाइट्स लो बीम पर ही रखें।

डिस्टेंस मेंटेन करें

फॉग में ड्राइव करते समय सबसे ज्यादा खतरा गाड़ियों के आपस में टकराने से होता है। ड्राइव करते वक्त डिस्टेंस मेंटेन करना न भूलें। इसलिए गाड़ी से एक निश्चित दूरी बना कर ही चलें। ताकि अचानक गाड़ी रोकनेस े पहले आपको थोड़ा समय मिल जाए

हैज़र्डस लाइट्स का यूज करें

जब गाड़ी चलाते समय आपके सामने बिलकुल शुन्य विजिबिलिटी वाली समस्या आ जाये, तब ऐसे में और आगे बढ़ना खतरें के समान है। इससे अनहोनी का खतरा है।

इसे भी पढ़े:

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular