इजरायल के PM नेतन्याहू बड़ी मुश्किल में!

गाजा में हमास के खिलाफ जंग में उतरे इजरायली PM नेतन्याहू पर सीजफायर के लिए चरों तरफ से दबाव बयाना जा रहा है। 

वही PM नेतन्याहू के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में अरेस्ट वारंट की मांग की है। ICC में चारों नेताओं को मानवता के खिलाफ अपराध का आरोपी बताया गया है। 

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के प्रोसिक्यूटर ने कहा कि ये हमले मानवता के खिलाफ है। 

इसी प्रकार, हमास नेता हत्या, बलात्कार, यौन शोषण और इजरायली लोगों को जबरन बंधक बनाने के दोषी हैं।

ऐसे में बेंजामिन नेतन्याहू, याह्या सिनवार, इस्माइल हनीयाह और मोहम्मद देफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग की गई है।

नीदरलैंड के हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में गाजा के राफा में इजरायली सैन्य कार्रवाई पर सुनवाई चल रही है।

इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत में अपना पक्ष रखते हुए दक्षिण अफ्रीका पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया।

 उसने दावा किया कि दक्षिण अफ्रीका अदालत के जरिए गाजा के शहर राफा में उसके जमीनी सैन्य अभियान को रोकने की कोशिश में ऐसा कर रहा है .