1 लाख के बन गए 8 लाख, TATA लोगों को बैठे-बैठे बनाया अमीर
टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा कम्युनिकेशन का शेयर भी मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है।
टाटा के इस शेयर से लोग मालामाल हो गए, इसने अपने निवेशकों को महज 4 साल में 8 गुना रिटर्न दिया है।
इस कंपनी के शेयरों से मिल रहे मल्टीबैगर रिटर्न ने निवेशकों को लगातार फायदा पहुंचाया है।
टाटा कम्युनिकेशन का शेयर मामूली गिरावट के साथ 1884.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टाटा की इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 53080 करोड़ रुपये है और इसका 52 हफ्तों का हाई लेवल 2084 रुपये है।
इस दौरान कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों की रकम करीब 8 लाख रुपये हो गई है।
3 अप्रैल 2020 को कंपनी का 1 शेयर 235.10 रुपये का था।