10 लाख कौवों को मारेगा यह देश, हुआ परेशान

केन्या की सरकार ने कौवों को बड़े पैमाने पर खत्म करने का ऐलान किया है।

सरकार ने अगले छह महीने में दस लाख कौवों को मारने का ऐलान किया है।

कौवों की वजह से पर्यटक खुले मैं बैठकर अपने भोजन का आनंद नहीं ले पाते हैं।

होटल व्यवसायी भी इनसे तंग आकर छुटकारे की अपील कर रहे हैं।

दूसरी ओर, पक्षियों की संख्या कम होने से पर्यावरण खराब हो रहा है।

कीड़े-मकौड़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे कई समस्याएं पैदा हो रही हैं।