13 साल के बच्चे ने दी थी विमान को बम से उड़ाने की धमकी

13 साल के बच्चे ने प्रैंक कर बम वाला ईमेल भेजा था, जिसके बाद  दिल्ली से टोरंटो जा रही फ्लाइट को रोकनी पड़ी।

आरोप है कि बच्चे ने 4 जून की रात 11:30 बजे ईमेल के जरिए दिल्ली पुलिस को फ्लाइट में बम होने की जानकारी दी थी।

ईमेल में बच्चे ने दिल्ली से टोरंटो जा रही एयर कनाडा की फ्लाइट में बम रखे होने की जानकारी दी थी।

जिसके चलते सभी एजेंसियां ​​तुरंत हरकत में आ गईं और फ्लाइट को 12 घंटे से ज्यादा समय तक रोकना पड़ा।

अब इस मामले की जांच के दौरान एयरपोर्ट पुलिस ने 13 साल के बच्चे को पकड़ा है।

वह जानना चाहता था कि पुलिस उसके मेल को ट्रेस कर पाएगी या नहीं, उसने यह धमकी सिर्फ मौज-मस्ती के लिए दी थी।

बच्चे ने बताया कि वह सिर्फ यह जानना चाहता था कि पुलिस उसके मेल को ट्रेस कर पाएगी या नहीं।

पुलिस ने बच्चे का फोन जब्त कर लिया है और उसकी काउंसलिंग की जा रही है।