जंग के बीच इजराइल गए 64 भारतीय, लाखों में मिलेगी सैलरी

CREDIT : PINTEREST

इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग को 5 महीने से ज्यादा हो चुके हैं.  

 7 अक्टूबर, 2023 हमास के हमले ने इजराइल की रुख बदल दी.

जंग में घिरे इस देश में भी भारतीयों ने इस संकट में अवसर ढूंढ निकाला है.

अच्छी सैलरी पर हजारों भारतीय वर्कर अब इजराइल काम करने जाने वाले हैं.

भारत सरकार और इजराइल सरकार ने G2G एग्रीमेंट साइन किया है.

जिसके तहत इजराइल को करीब 1 लाख वर्कर्स देगा.

पहले बैच में 64 वर्कर इजराइल गए हैं,वह वहां फिलिस्तीनी मजदूरों के बदले में काम करेंगे.

इजराइल जाने के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों में से भर्ती प्रक्रिया की जा रही है.

एक वर्कर को करीब 1 लाख 37 हजार रुपये महीना मिलेगा

जिसमे भारतीयों ने इस फैसले का विरोध किया था

जंग के माहौल वाले देश में भेजना अपने वर्कर्स की जान जोखिम में डालना है.