मोगली और टार्जन की कहानी तो अपने सुनी ही होगी, एक ऐसा ही मामला यूक्रेन में सामने आया है।
जहां एक महिला अक्साना मलाया का दावा है कि उसका बचपन कुत्तों के साथ बीता है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मलाया के शराबी माता-पिता ने उसे 3 साल की उम्र में ठंड में घर से निकाल दिया।
गर्मी के लिए बेताब मलाया पालतू कुत्ते के साथ चली गई और 5 साल तक वहां रही।
इस वजह से 40 साल की मलाया ने कुत्तों के जैसे भौंकना, गुर्राना और 4 पैरों पर चलना, चीभ से खुद को चाटकर साफ करना, कच्चा मांस खाना और भोजन के लिए कूड़ेदानों को खंगाला सिख लिया।
मलाया ने बताया कि वे भौंकते थे और मैं इसे दोहराती थी। यह हमारे बात का तरीका था। इस समय मलाया स्पेशल केयर इंस्टीट्यूट में रहती हैं।
पानी देखते ही वह जीभ दिखाती थी और वह अपने हाथों से नहीं बल्कि अपनी जीभ से खाना खाती थी।
वयस्क होने पर भी मलाया डॉग्स जैसा रहती है। उसकी मानसिक क्षमता 6 साल के बच्चे जैसी है।