एक ऐसी जगह, जहां दफन हैं 60 लाख से ज्यादा मुसलमान

इराक के पवित्र शहर नजफ में स्थित है ।

वैली ऑफ पीस को दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान माना जाता है।

1485.5 एकड़ में फैला हुआ ये कब्रिस्तान जहां 60 लाख से ज्यादा मुसलमान को दफन किया गया है ।

1700 से अधिक फुटबॉल मैदाने के बराबर है यह कब्रिस्तान।

दुनिया में यह एकमात्र ऐसा कब्रिस्तान है जहां 14 साल पहले से 100 को दफन किया जाता है।

इस कब्रिस्तान में अल हिरा के राजाओं और अल सस्सानी युग के नेताओं को दफनाया गया है ।

इराक युद्ध के दौरान यहां 200 से 250 लाशों को दफनाया गया था ।

हर साल 50,000 से ज्यादा शव इस कब्रिस्तान में दफनाए जाते हैं ।

इस कब्रिस्तान में कब्र खोदने के लिए 100 डालर तो वही दफनाने के लिए 200 डॉलर फर्ज लगते हैं।