भारत के इस आदमी का पता देने पर मिल रहा 2 करोड़ का इनाम

CREDIT: FBI

आज हम आपको एक ऐसे क्रिमिनल के बारे में बताने जा रहे हैं,

जिस पर लाख या दो लाख नहीं बल्कि पूरे 2 करोड़ रुपये का इनाम रखा गया है.

तारीख 12 अप्रैल, 2015 थी और स्थान हनोवर, मैरीलैंड में डंकिन डोनट्स कॉफी शॉप था।

कॉफी शॉप के अंदर एक महिला का शव मिला. उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो चौंकाने वाली फुटेज मिली.

पीछे के कमरे के इस फ़ुटेज में एक जोड़े को बातचीत करते हुए दिखाया गया है।

दोनों पहले किचन की ओर गए और फिर रैक के पीछे गायब हो गए.

रैक के पीछे मिली लाश सीसीटीवी फुटेज में नजर आई महिला की ही थी

इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा जोड़ा पति-पत्नी है.

शव 21 साल की पलक का था और उसका 24 साल का पति भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल हत्या के बाद से लापता था।

12 अप्रैल को जब पलक की हत्या हुई तब ये दोनों नाइट शिफ्ट कर रहे थे.

हैरान करने वाली बात ये थी कि हत्या के वक्त कॉफी शॉप में ग्राहक भी मौजूद थे.

पुलिस ने हर जगह तलाश की, पूछताछ की, लेकिन पटेल का कहीं पता नहीं चला.

2017 में एफबीआई ने पटेल के खिलाफ कई आरोपों के साथ मामला दर्ज किया था।

एफबीआई ने पटेल के बारे में जानकारी देने वाले को 2.5 लाख डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपये) का इनाम देने की पेशकश की है।

इसके साथ ही पटेल का नाम एफबीआई की टॉप टेन मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी जुड़ गया है.