अभिषेक शर्मा जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू मैच में जीरो पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने शतक जड़ दिया
आईपीएल में बल्ले से कहर बरपाने वाले अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ भी धमाल मचा दिया, उन्होंने अपना पहला शतक केवल 45 गेंद में पूरा कर लिया
अभिषेक ने इस पारी में छक्कों की बरसात कर दी, उन्होंने कुल 8 छक्के लगाए, इस दौरान 7 चौके भी जड़े
अभिषेक शर्मा 100 रन बनाकर आउट हुए ,इसके साथ ही वो जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं
शतक के साथ ही अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, वो टी20 में सबसे कम पारी में पहला शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं
अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 14 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा,अब टी20 में वो जिम्बाब्वे खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं
इसके पहले ये रिकॉर्ड सुरेशा रैना के नाम था, जिन्होंने 2010 में 72 रन बनाए थे