कुछ ही दिन में खराब हो जाएगा AC अगर की ये गलतियां

गर्मी का मौसम आते ही लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

भीषण गर्मी में कूलर से राहत नहीं मिल रही है। इसलिए लोगों को एसी चलाना पड़ रहा है।

एसी के रखरखाव में विशेष ध्यान रखना होगा। उदाहरण के तौर पर एसी की सफाई का ध्यान रखें।

सीजन खत्म होने पर एसी को कवर से ढक दे। ऐसा नहीं किया गया तो धूल एसी आदि में प्रवेश कर सकती है।

एसी की सर्विस समय पर कराना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं कराते हैं तो इससे एसी पर दबाव पड़ता है।

जब भी आप एसी चलाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि वहां कितना पावर कट होता है।

यदि आपके घर में बार-बार बिजली कटौती होती है या बार-बार बिजली कटौती होती है, तो स्टेबलाइजर लगाना आवश्यक हो जाता है।

अगर आप अपने घर में विंडो एसी लगा रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि एसी के पीछे वेंटिलेशन जरूर हो।