हाथ में बांधे राखी को कितने देर बाद उतार देना चाहिए?
Credit: Goggle
राखी को एक निश्चित समय तक बांधना चाहिए। उतारने के बाद उसे सही जगह पर रखना चाहिए।
आइए जानते हैं राखी को कितनी देर तक बांधना चाहिए। उतारने के बाद उसका क्या करना चाहिए।
विशेषज्ञों के अनुसार, आपको कम से कम 24 घंटे तक अपनी कलाई पर राखी बांधकर रखनी चाहिए।
वहीं, कुछ विद्वानों का मानना
है कि आप रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक अपनी कलाई पर राखी बांध सकते हैं।
आप 24 घंटे के बाद कभी भी राखी खोल सकते हैं, लेकिन खोलने के बाद उसे ऐसे ही नहीं फेंकना चाहिए।
आप राखी को खोलकर किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर सकते हैं। इससे भाई-बहन का रिश्ता मजबूत होता है।
अगर आस-पास कोई नदी न हो तो उसे बरगद या पीपल के पेड़ पर बांधना चाहिए।