सावधान! सिर के बीच में होती है झनझनाहट हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारी
Credit: Goggle
सिर में झुनझुनी और सिहरन होना एक आम बात है। कई लोगों को सिर दर्द की जगह झुनझुनी महसूस होती है।
पैरेस्तसिया की समस्या तब होती है जब कोई न्यूरॉन सिस्टम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है।
इसके अलावा जब नसों पर लंबे समय तक दबाव पड़ता है तो सिर में झुनझुनी होने लगती है।
साइनस और श्वसन संक्रमण के कारण सिर में झुनझुनी हो सकती है।
साइनस पैरेस्तसिया की बीमारी तब शुरू होती है जब सिर में सूजन और जलन होती है। इससे सिर में झुनझुनी हो सकती है।
जब भी कोई व्यक्ति तनाव या स्ट्रेस में होता है तो सिर में झुनझुनी और सिहरन महसूस होती है।
माइग्रेन होने पर भी तेज सिर दर्द की शिकायत होती है। इसके साथ ही इस वजह से झुनझुनी होने लगती है।
जब शरीर में इंसुलिन का उत्पादन ठीक से नहीं होता है तो व्यक्ति डायबिटीज का शिकार हो सकता है।