मोबाइल पर आए ऐसा मैसेज तो सावधान, लुट जाएगी कमाई

Credit: Goggle

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ठगी का एक अलग ही मामला सामने आया है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

बिना वेरिफाई किए ऐसे लिंक पर क्लिक करने से आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।

बिना वेरिफाई किए ऐसे लिंक पर क्लिक करने से आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।

दरअसल, जालसाज अब ऐसे लिंक भेजकर फोन हैक कर रहे हैं और अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं।

मोदीनगर निवासी विकास त्यागी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया।

यह उनके वाहन के चालान से जुड़ा था। जब उन्होंने इस पर क्लिक किया तो कोई पेज नहीं खुला।

उनके क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन होने लगे। कई बार में उनके कार्ड से 2 लाख 47 हजार रुपये निकल गए।

पुलिस के मुताबिक अभी तक यह मोबाइल हैकिंग का मामला लग रहा है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।