सावधान: घर में रखी है ये चीज तो घर में घुस आएंगे सांप

गार्डन में लोग कई तरह के पौधे लगाते हैं

लेकिन ये पौधे सांप को आकर्षित कर सकते हैं

जैस्मिन के पौधों के पास सांप के रहने के चांसेस ज्यादा होती है, इसके पीछे की वजह इस प्लांट के फूल की तेज महक और पौधे का काफी घना होना है

साइप्रस के पौधे को लोग घरों में सजावट के रूप में इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, साइप्रस प्लांट के घने होने के कारण सांप को छिपने में आसानी होती है

क्लोवर के पौधे जिस जगह पर लगाए जाते हैं वहां की जगह को पूरी तरह से कवर कर लेता है, घना होने के कारण सांप इसके नीचे आसानी से छिप जाते हैं

लेमन प्लांट लगे फल को खाने के लिए जीव-जंतु इसके पास आते हैं, यहीं कारण है कि सांप इन पौधों के आस-पास मंडराते हैं

अनार के पेड़ के पास सांप डेरा लगाकर रहते हैं, ऐसे में भूलकर भी इन पौधों को अपने घर में न लगाएं