सावधान फटेगा फ्रिज! भूलकर भी ना करें ये गलतियां
करीब सभी घरों में रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल पूरे साल किया जाता है।
ऐसे में लोग फ्रिज के बारे में नहीं सोचते है जो आगे चल के ब्लास्ट कर जाता है। इससे बचने के कई उपाय है।
फ्रिज के कंप्रेसर में दिक्कत होने पर खुद से कुछ न करें, उसे इंजीनियर को दिखाए।
फ्रिज का दरवाजा समय - समय पर खोलते रहें और बर्फ न बनने दे। इससे बर्फ जमने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।
घर में जहां बिजली फ्लकचुएट करती है ऐसे स्थानों पर फ्रिज को नहीं रखते है। क्योंकी कंप्रेसर पर दबाव पड़ने से ब्लास्ट हो जाता है।
फ्रीज खराब होने पर लोकल पार्ट न लगवाएं, कंपनी पार्ट्स पर गारंटी देती है। उसका इस्तेमाल करें।
फ्रिज में ज्यादा से ज्यादा सामान रखें। उसको हमेशा से भर के रखने।