सूर्य पर महाविस्फोट से निकली महाज्वाला, खतरे में धरती?
महाविस्फोट की वजह से सौर तूफान उठा होगा जिसका असर आने वाले दिनों में धरती पर पड़ सकता है।
एक साथ होने वाले ऐसे विस्फोटों को सिम्पैथेटिक सोलर फ्लेयर्स कहा जाता है।
जब सौर वातावरण में चुंबकीय बल अचानक छोड़े जाते हैं तो सौर ज्वालाएं फूटती हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाके वाली जगहें एक-दूसरे से हजारों किलोमीटर दूर थीं।
लेकिन इस बार चार सौर ज्वालाएं फूटी हैं, जिन्हें 'सुपर सिम्पैथेटिक' बताया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी संभावना है कि 'कम से कम कुछ मलबा भी पृथ्वी की ओर बढ़ रहा हो।
वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि इनमें से एक सौर ज्वाला के कारण पृथ्वी पर सौर तूफान आ सकता है।
जब कोई सौर तूफान पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराता है तो प्रभाव देखा जा सकता है।