कनाडा ने फिर की बेहूदा हरकत

कनाडा की एक उच्च स्तरीय संसदीय समिति ने भारत को 'दूसरा सबसे बड़ा विदेशी खतरा' बताया है

इसमें पहले नंबर पर चीन को रखा गया है

कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया संसदीय समिति (NSICOP) ने इस सप्ताह अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 

भारत अब रूस को हटाकर कनाडा की लोकतांत्रिक संस्थाओं और प्रक्रियाओं के लिए चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा विदेशी हस्तक्षेप खतरा बनकर उभरा है

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बयान में विदेशी हस्तक्षेप के बारे में अपनी सरकार की गंभीर चिंता पर जोर दिया है

ये रिपोर्ट ऐसे समय में जारी हुई है जब ट्रूडो के आरोपों के चलते भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ा हुआ है और दोनों के बीच संबंध बदतर हुए हैं

ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया था

हालांकि, ट्रूडो ने कभी भी आरोपों के संबंध में कोई सबूत नहीं दिए, भारत ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज किया है