सावधान: सरकार ने जारी किया मोबाइल यूजर्स के लिए जरूरी संदेश! 

P.C- Google

अक्सर देखा जाता है कि स्कैमर्स कॉल करके मोबाइल यूजर्स को कहते हैं कि आपका मोबाइल नंबर बंद कर दीजिएगा।

कई यूजर्स डर जाते हैं या अनजाने में स्कैमर्स के दिए निर्देशों का पालन करते हैं।

अब सरकार लोगों को ऐसी कॉल को लेकर चेतावनी जारी कर रही है।

ट्राई ने साफ किया है कि वह टेलीकॉम कस्टमर्स के किसी भी मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने या डिस्कनेक्ट करने के लिए जिम्मेदार नहीं है।

ऑफिशियल कम्युनिकेशन, यदि कोई हो, आपके मोबाइल ऑपरेटर की ऑफिशियल वेबसाइट/ऐप/ऑथराइज्ड स्टोर से होगा, कृपया ऐसी किसी भी कॉल डिटेल्स की रिपोर्ट www.sanchaarsathi.gov.in पर करें।

दूरसंचार विभाग (DoT) ने लोगों को संचार साथी पोर्टल (www.sancharsathi gov.in) पर अपने चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस’ फीचर के माध्यम से ऐसी धोखाधड़ी वाली कॉल की रिपोर्ट करने की सलाह दी है।

जो यूजर्स साइबर क्राइम या फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार होते हैं, वे साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1920 या www.cybercrime.gov.in के माध्यम से रिपोर्ट कर सकते हैं।