हवाई जहाज में जन्मे बच्चे किस देश के होते हैं नागरिक, जानें

यह नागरिकता से सम्बंधित जटिल सवाल है

विमान में जन्म लेने वाले बच्चों की नागरिकता को लेकर हर देश में अलग-अलग नीतियां और नियम हैं

अगर कोई महिला भारत से जापान जा रहे विमान में बच्चे को जन्म देती है

अब सवाल है कि उस बच्चे का नागरिकता कहां की होगी

यह देखना पड़ेगा कि बच्चे का जन्म जिस समय हुआ है, उस समय विमान कौन से देश की सीमा में उड़ रहा था

उस देश की एयरपोर्ट अथॉरिटी से जन्म प्रमाण से संबंधित डाक्यूमेंट ले सकते हैं

उसके बाद आप वहां के नागरिक बन जाएंगे

भारत में दोहरी नागरिकता का कोई प्रावधान नहीं है