देश छोड़कर भाग रहे हैं चीन के लोग, जानिए वजह
इस साल 15 हजार 200 अमीर लोग चीन छोड़ सकते हैं। पिछले साल 13 हजार 800 अमीर लोगों ने चीन को अलविदा कहा था।
इसमें वो अमीर लोग शामिल हैं जिनकी नेटवर्थ एक मिलियन डॉलर से ज्यादा है।
2025 में वैश्विक विकास दर इस साल के 2.6 फीसदी के मुकाबले घटकर 2.4 फीसदी पर आ सकती है।
ज्यादातर लोगों का नया ठिकाना अमेरिका है। चीन की स्थानीय सरकारें भारी कर्ज में डूबी हुई हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बता पाना मुश्किल है कि चीन छोड़ने वाले लोग अपने साथ कितना पैसा लेकर गए हैं।
पिछले साल देश छोड़कर जाने वाले अमीरों की कुल संपत्ति 30 मिलियन से एक बिलियन डॉलर के बीच होने का अनुमान है।
पिछले साल आईएमएफ ने भी कहा था कि रियल एस्टेट संकट के कारण चीन में अनिश्चितता की स्थिति है।