कोविड के नए वैरिएंट को लेकर खतरा! किया जाएगा रैंडम सैंपल लेकर सर्वे

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सिंगापुर समेत दुनिया के अलग-अलग मुल्कों में कोविड के जिस नए स्वरूप के मामले सामने आए हैं, उसे लेकर चिंता जताई है। 

इसके आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश और आदेश जारी किए हैं। फिलहाल देश के अलग-अलग राज्यों में एक हफ्ते तक रैंडम सैंपल लेकर सर्वे किया जाएगा। 

हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड का यह बदला हुआ रूप न तो खतरनाक है और न ही चिंता का विषय है।

फिलहाल जून के दूसरे हफ्ते में रैंडम सैंपल सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक देश में अब तक केपी.2 के करीब 290 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें महाराष्ट्र के 148 मामले शामिल हैं।

 पश्चिम बंगाल में 36, राजस्थान में 21, गुजरात में 23, उत्तराखंड में 16, गोवा में 12, ओडिशा में 17, उत्तर प्रदेश में 8 और कर्नाटक में 4 मामले मिले हैं, जिनमें हरियाणा में 3, मध्य प्रदेश और दिल्ली में एक-एक मामला शामिल है।