दिन तो दिन अब रात में भी सता रही गर्मी, छूट रहे पसीने
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और लू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है
अब तक दिन में ही गर्मी और लू के थपेड़े झेलने पड़ रहे हैं, लेकिन अब रात में भी आग बरस रही है, ऐसा न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने के कारण हो रहा है
न्यूनतम तापमान दो दिन से 32 डिग्री से अधिक चल रहा है जो कि सामान्य से पांच डिग्री अधिक है
वहीं शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि सामान्य से छ: डिग्री अधिक है
वहीं, दिल्ली का पीतमपुरा इलाका सबसे गर्म रहा, यहां तापमान 46.9 डिग्री पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
राजधानी में बीते एक सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं जून में अब तक चार दिन लू की स्थिति रही है
वहीं, मौसम विभाग ने 16 से 18 जून तक गंभीर लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है