कहीं मौत… कहीं घायल, Delhi-NCR में तूफान का कहर
शुक्रवार शाम को दिल्ली में आए धूल भरे तूफान से लोगों को काफी नुकसान हुआ है।
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने से अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई।
अलग-अलग घटनाओं में 23 लोग घायल हो गए। पेड़ उखड़ने से जुड़ी 152 कॉल आई।
इमारतों को नुकसान पहुंचने से जुड़ी 55 कॉल और बिजली गुल होने से जुड़ी 202 कॉल दर्ज की गईं।
दिल्ली-एनसीआर में पेड़ गिरने से कई इलाकों में यातायात भी प्रभावित हुआ।
राजधानी के कुछ इलाकों में इमारतें और पेड़ गिरने से कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
दिल्ली में मौसम में आए बदलाव के कारण एयर इंडिया की नौ उड़ानों को दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया।
वहीं, आज दिल्ली में धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 13 मई तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम ऐसा ही बना रहेगा।