डेंगू या जीका वायरस, कौन सी बीमारी ज्यादा खतरनाक

Credit- Pinterest

डेंगू और जीका वायरस दोनों के लक्षण लगभग एक जैसे ही होते हैं।

दोनों ही बीमारियां एडीज मच्छर के काटने से होती हैं। यह मच्छर दिन में ही काटता है।

इन मच्छरों से खासकर सुबह और शाम को दूर रहना चाहिए। डेंगू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता।

जीका वायरस संक्रमक बीमारी है, जो एक मरीज से दूसरे मरीज में फैलती है।

दोनों ही बीमारियों में बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, थकान, आंखों में दर्द, प्लेटलेट्स कम होना जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं।

डेंगू में उल्टी, जी मिचलाना, भूख न लगना, डायरिया और नाक से खून आना जैसे लक्षण भी देखे जा सकते हैं।

जीका वायरस गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत खतरनाक है, इससे गर्भपात भी होता है।