धूप में खड़ी कार में भूल कर न छोड़ी ये 5 चीजें, नहीं तो बम की तरफ फटेगा कार

भीषण गर्मी के कारण तापमान 45 से 47 डिग्री तक पहुंच गया है, दिल्ली समेत कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। 

दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में पार्किंग की कमी के चलते लोग अपनी कार को धूप में ही खड़ा करते है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धूप में खड़ी कार में अगर ये 5 सामान छोड़ा तो बम ब्लास्ट हो सकती है। 

बैटरी कोई भी बैटरी  और इलेक्ट्रॉनिक्स को अधिकतम तापमान में नहीं रखना चाहिए। इससे शॉर्ट सर्किट या आग लगने का खतरा है।

गैस कनस्तर कभी - कभी गर्मी के कारण गैस लीक हो जाते है और आग लग जाती है। 

सैनिटाइज़र सैनिटाइज़र में को अल्कोहल से बनाया जाता है, जब तापमान बढ़ता है तो वो कार में ब्लस्ट कर सकता है।

सिगरेट लाइटर ज्यादातर लोग डैशबोर्ड या सेंट्रल कंसोल में लाइटर रखते हैं। इसमें गैस होता है, जो कार को उड़ा सकता है।

परफ्यूम परफ्यूम में पर्याप्त मात्रा में अल्कोहल होता है, जो सूर्य की किरणों में ज्वलनशील बन जाता है और ब्लास्ट कर देता है।