क्या सांपों के पास सच में होती है नागमणि

सांपों के पास नागमणि होती है या नहीं, इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं, जिसके जवाब उन्हें नहीं मिल पाते हैं

हम सबने नागमणि से जुड़ी न जाने कितनी कहानियां पढ़ी और सुनी है, इतना ही नहीं कई फिल्मों में भी इसके बारे में काफी कुछ दिखाया गया है

भारतीय पौराणिक और लोक कथाओं में नागमणि के किस्से आम लोगों के बीच प्रचलित हैं,कहा जाता है कि नागमणि एक नाग के पास होती है और वे नाग नागिन इच्छाधारी होते है

दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इस बात पर भरोसा है कि सांपों के पास नागमणि होती है, अगर वह किसी इंसान को मिल जाए तो वह कुछ भी कर सकता है

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि सांपों के पास नागमणि होती है या नहीं होती है

वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसी कोई भी चमकीली धातु नाग के सिर में नहीं पाई जाती है

इसको लेकर वैज्ञानिकों की ओर से साफ़ किया गया है कि सिर्फ काल्पनिक कहानियों में लोग सांप और नागमणि के किस्से का जिक्र करते हैं

वैज्ञानिकों का कहना है कि ना तो नागमणि होती है, ना ही सांपों के पास कोई ऐसा रत्न होता है, जिसमें अलौकिक शक्तियां होती हैं