Lifstyle

क्या आप जानते हैं जून महीने में कौन से त्यौहार हैं?

P.C-Google  

हर महीने में कोई न कोई त्यौहार पड़ते रहते है आइए जानते हैं जून महीने में कौन कौन से त्यौहार है?

जून महीने में आने वाले त्यौहार में बड़ा मंगलवार खास होने वाला है इस मौके पर भगवान हनुमान की पूजा की जाती है

जून महीने के 2 तारीख को अपरा एकादशी और 4 जून को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी

ज्येष्ठ माह के अमावस्या तिथि को वट सावित्री का व्रत रखा जाता है इस साल ये पर्व 6 जून को होगा

इस साल 10 जून को विनायक चतुर्थी होगी इस दौरान भगवान गणेश की पूजा होती है

साल 2024 में 18 जून को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा

19 जून को प्रदोष व्रत और 22 जून को ज्येष्ठ पुर्णिमा व्रत रखा जाएगा