इन चीजों का दान बना सकता है आपको कंगाल, जान लें नियम

हिंदू धर्म शास्त्रों में दान का विशेष महत्व बताया गया है, दान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है

कहते हैं कि अगर किसी खास तिथि पर कुछ खास चीजों का दान किया जाए, तो व्यक्ति को दुख और कष्टों का भी नाश होता है

शास्त्रों में दान को लेकर कुछ नियमों की बात कही है, दान करते समय इन बातों का ध्यान न रखा जाए, तो व्यक्ति को कंगाल होने में समय नहीं लगता

ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू को मां लक्ष्मी से जुड़ कर देखा गया है,इसलिए कभीभी किसी को झाड़ू दान में न दें. इससे मां लक्ष्मी रूठ जाती है

शास्त्रों में तेल का दान शुभ माना गया है. लेकिन इस्तेमाल किए गए तेल को अगर दान किया जाए, तो शनि देव नाराज हो जाते हैं. इसलिए इस्तेमाल किया तेल दान न करें

कील, कैंची, चाकू आदि जैसी चीजों का दान करना भी अशुभ माना गया है. इससे घर में कलह कलेश की स्थिति बनती है

फटे हुए कपड़े दान करने से भी आपको बचना चाहिए. इससे व्यक्ति को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

अगर आप जानकर इन चीजों का दान करते हैं तो देवी-देवता आपसे रुष्ट हो जाएंगे