रिलेशनशिप की शुरुआत में ना करें ये गलतियां

किसी से प्यार होना और रिश्ते में आना बहुत अच्छी फीलिंग है। यह हमारे जीवन में नई उमंग और उत्साह लेकर आता है

हालाँकि, शुरुआत में जब प्यार होता है तो हम ओवरएक्साइटमेंट में बहुत सारी ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिससे आगे चलकर रिश्ता खराब होने लगता है

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि रिलेशनशिप की शुरुआत में किन-किन गलतियों से बचना चाहिए

यदि आपका रिश्ता एकदम नया- नया है तो उसे धीरे- धीरे ही बढ़ाएं, साथ ही प्यार के शुरुआती दिनों में ओवरशेयरिंग से बचें

अगर आप प्यार के शुरुआती दिनों में अपने पार्टनर को सबकुछ बता देते हैं तो इससे आगे चलकर रिश्ता बिगड़ सकता है। क्योंकि आपका पार्टनर आपके बारे में कई तरह की चीजें अज्यूम कर सकता है

प्यार के शुरुआती दिनों में बड़े -बड़े वाडे करने से बचें, ऐसा इसलिए क्योंकि जब अपने पार्टनर की अपेक्षाओं में खरे नहीं उतरेंगे। ऐसे में रिश्ता  टूटने का खतरा आ जाता है।

रिलेशन में आने के बाद ऐसा कतई नहीं होना चाहिए कि आप अपने बारे में सोचें ही नहीं। प्यार में खुद को अहमियत देना उतना ही जरूरी है, जितना पार्टनर को

रिलेशनशिप में रहते हुए कभी भी अपने मौजूदा पार्टनर की तुलना एक्स से ना करें। इससे रिश्ता खराब हो सकता है और बात ब्रेकअप तक जा  सकती है