इस गलती की वजह से जल्दी खत्म होती है फोन की बैटरी

मोबाइल में सबसे आम परेशानी इसकी बैटरी का ड्रेन होना है

ये आपकी कुछ गलतियों के कारण होता है

गर्मियों के दिन फोन में ओवरहीटिंग की दिक्कत भी होती है

वहीं चार्जिग के समय भी बैटरी हीट होने की परेशनी होती ह

हीट होने के कारण चार्जिंग रूक जाती है और बैटरी की % कम होने लगती है

ऐसे में फोन को तब भी लगाएं तो उसका कवर निकाल दें 

बता दें कि फोन की बैटरी एक दम कम होने के बाद ही इसे चार्जिंग पर लगाएं

इससे बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और बैटरी धीरे-धीरे कमजोर हो जाती है