भारत में कई ऐसे किसान हैं जो फलों का व्यापार करते हैं,यानी उनके पास मौसमी फलों के सैकड़ों पेड़ होते हैं और वो उनके फलों से तगड़ा मुनाफा कमाते हैं
आम के साथ भी ऐसा ही है, इसके कुछ ब्रीड ऐसे हैं जो पूरे साल फल देते हैं
आम फलों का राजा है, ऐसे में इसकी डिमांड बाजार में पूरे साल रहती है
ऐसे में जो किसान आम का बिजनेस करते हैं वो मोटा मुनाफा कमाते हैं,खासतौर से गर्मियों में जब आम कि डिमांड बहुत ज्यादा होती है तब इनका मुनाफा और बढ़ जाता है
अगर आप आम का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके पास बड़ी जमीन होनी चाहिए, इस जमीन पर आप आम के कई सारे पौधे लगा सकते हैं
आमतौर पर आम के पेड़ 5 से 8 साल के बीच फल देने लगते हैं,हालांकि, कुछ आम के पौधे तीन साल में भी फल देने लगते हैं
आम का बगीचा लगाने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना होता है, जैसे जहां आप आम का बगीचा लगाएं, वहां की मिट्टी उपयुक्त दोमट मिट्टी होनी चाहिए
इसके साथ इस बात का भी ख्याल रखें कि जहां आम के पेड़ हों वहां बारिश के मौसम में पानी ना इकट्ठा हो
इसके अलावा इन्हें कीटों से बचाने के लिए समय-समय पर इन पर कीटनाशक छिड़के और उनके तने पर चूने से पुताई करें, इसके साथ ही आम का पौधा 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच लगाएं