पूरे दिन AC चलाने के बाद भी नहीं आएगा बिजली का बिल! सरकार ने बताया तरीका
अगर आप AC का तापमान 24 डिग्री या उससे अधिक रखेंगे तो आपका बिजली बिल कम आएगा।
AC को लेकर सबसे आम गलत धारणा यह है कि तापमान बहुत कम रखने से कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है।
AC का थर्मोस्टेट उसे कमरे के तापमान को तय मात्रा तक ठंडा करने का निर्देश देता है।
18 डिग्री सेल्सियस पर कंप्रेसर लगातार चलता रहता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है।
AC को 24 डिग्री सेल्सियस या उससे ज़्यादा पर सेट करने से कुछ ही घंटों में मनचाहा तापमान प्राप्त किया जा सकता है।
इस विधि में कंप्रेसर ज़रूरत के हिसाब से चालू और बंद होता है, जिससे बिजली की खपत और कंप्रेसर पर दबाव दोनों कम होता है।