AC चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली बिल, जानिए कैसे
AC चलाने पर बिजली का बहुत ज़्यादा बिल आना हैरान कर देने वाला है।
देखें एक ऐसा तरीका बताते है जिससे आपका बिजली का बिल कम आएगा।
अगर आप AC चालू करते ही तापमान कम कर दें तो कुछ ही मिनटों में कमरा ठंडा हो जाता है।
लेकिन ऐसा करने से बिजली की खपत तेज़ी से बढ़ती है।
आमतौर पर एयर कंडीशनर 28 डिग्री तक के तापमान पर आते हैं. कम तापमान पर ज़्यादा बिजली की खपत होगी।
जब आप तापमान बहुत कम रखते हैं तो कंप्रेसर तेज़ी से काम करता है।
इसलिए ज़्यादा बिजली की खपत होती है, जबकि अगर यह 24 डिग्री से 28 डिग्री के बीच है तो कम बिजली की खपत होगी।